पटैटो बाइट्स

Copy Icon
Twitter Icon
पटैटो बाइट्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1/2 किलो आलू उबले हुए 2 चम्मच पाव भाजी मसाला 2 चम्मच कटा हरा धनिया 2 चम्मच चिल्ली फ़्लेक्स 5,6 चम्मच कॉर्नफ्लोर 1 चम्मच साबुत जीरा नमक स्वाद अनुसार लाल मिर्च स्वादानुसार तलने के लिए 2 चम्मच ब्रेड क्रम्बस 2 चमच मैदे और पानी का घोल (स्लरी) तलने के लिए तेल

Directions

  • आलू को उबाल कर छील ले और कद्दूकस करें या मैशर से अच्छी तरह मैश करें इसमें सभी मसाले मिलाये हर धनिया और कॉर्नफ्लोर मिलाये
  • साडी सामग्री को इतना अच्छी तरह मिक्स करो की गुँथे हुए आते की तरह Dough बन जाये
  • अब सारे मिश्रण को किसी ग्रीस लगी चोकोर थाली में दबाकर फैलाये और 3,4 घण्टे फ्रिज में सेट करने के लिए रखे
  • सेट होने के बाद ट्रे को हल्का थपथपा कर इसे बहार निकल और मनचाहे अकार में काटे इसे एयरटाइट डब्बे में बंद करके आप 1 महीने ऐसे ही रख सकते है जब दिल चाहे निकाल कर फ्राई कीजिये और मज़े से खाइये
  • फ्राई करने के लिए मैदा का घोल बनाये एक एक टुकड़ा उसमे डुबोये फिर उसे ब्रेड क्रम्ब में लपेटे और फ्राई करें